India VS Afghanistan Asia Cup 2018: Mohammad Shahzad slams 14th ODI fifty | वनइंडिया हिंदी

2018-09-25 47

India VS Afghanistan Asia Cup 2018: Mohammad Shahzad slams 14th ODI fifty . Kaul goes full and Shahzad hits the ball straight to Ambati Rayudu at mid-off, but the Indian lets the ball go through his hands.

#IndiaVsAfghanistan #AsiaCup2018 #MohammadShahzad

शहजाद ने भारतीय गेंदबाजों को कूटा | कौल की गेंद पर शहजाद ने एक और चौका लगाया और 49 रन तक पहुंचे. अगली गेंद पर कौल ने मौका बनाया था शहजाद को अर्धशतक से पहले पवेलियन भेजने को, लेकिन मिड ऑफ पर रायडु के हाथ से कैच छूट गया और इसकी खुशी शहजाद के चेहरे पर साफ झलकने लगी, वहीं शहजाद ने यहां अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया.